एटा: जनपद के अलीगंज नगर में स्थिति भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से दिनदहाडे़ बैंक के रेड जोन एरिया से 5.19 लाख रुपये चोरी हो गए. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई. चोरी हुई रकम पेट्रोल पंप मालिक की बताई जा रही है.
पेट्रोल पंप के मुनीम धुसूदन मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को पंप का कैश मुख्य बाजार स्थित एसबीआई बैंक में जमा करने आया था. बैंक ने अधिक धनराशि जमा करने वालों के लिए रेड जोन में भेजा था. वहां उसने 5 लाख 19 हजार 480 रुपयों से भरा बैग कैशियर को दे दिया और केवाईसी के लिए दूसरे काउंटर पर चले गए. इसके बाद करीब साढ़े दस बजे उन्होंने कैशियर से जमा पर्ची मांगी तो कहा गया कि रुपयों का बैग ही बैंक में नहीं है. इससे बैंक में हड़कंप मच गया. आन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.