एटा:उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तेज रफ्तार से चल रही डंपर की स्कूल बस से टक्कर हो गई. जिसमें 24 लोग घायल हो गए. मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आसपुर के पास जीटी रोड पर डंपर और स्कूल बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि सवारियों से भरी स्कूल बस पलट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
स्कूल बस-डंपर की भीषण टक्कर, 24 घायल - 24 people injured
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सड़क हादसे में 24 लोग घायल हो गए. तेज रफ्तार से चल रही डंपर की स्कूल बस से टक्कर हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
हादसा.
मलावन प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि आसपुर के पास जीटी रोड पर बस और डंपर की भिड़ंत की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा गया तो बस पलट चुकी थी. जिसमें सवारियां भरी हुई थी. घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया और डंपर और बस दोनों को कब्जे में ले लिया गया है.
इसे भी पढे़ं-मैक्स पिकअप और ईको कार में जोरदार भिड़ंत, 20 से ज्यादा घायल
Last Updated : Apr 22, 2021, 11:02 PM IST