देवरिया: जिले में क्रय केंद्र न खुलने और किसानों को समय से खाद बीज न मिलने से परेशान दर्जनों ग्रामीण 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हमारी बातों को न तो विधायक सुनते है, न ही सांसद. फोन करने पर हम लोगों का नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाता है. इसलिए हम मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.
'फोन करने पर नंबर ब्लॉक कर देते हैं सांसद और विधायक' - bocotting election
देवरिया में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने का एलान किया है. उनका कहना है कि ग्राम पंचायत में क्रय केंद्र न बनने से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इसलिए आगामी 19 मई को होने वाले चुनाव का वे बहिष्कार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब सांसद और विधायक को फोन करते हैं तो वो हमारा नंबर ब्लॉक कर देते हैं.
बहिष्कार का एलान करता ग्रामीण
इन मुद्दों को लेकर कर रहे हैं चुनाव बहिष्कार:
- लार क्षेत्र के पिण्डी, कौषड़, जमसरा, धमौली गांव के लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.
- क्रय केंद्र न खुलने और विकास कार्यो का हवाला देते हुए ग्रामीण कर रहे हैं चुनाव बहिष्कार.
- बिचौलियों को कम दाम में अनाज बेचने पर मजबूर ग्रामीणों में है रोष.
- विधायक और सांसद हमारी बात नहीं सुनते है जिससे हमे चुनाव बहिष्कार करना पड़ रहा है.