देवरिया: जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव मे चकरोड को लेकर दो पक्षों मे विवाद हो गया. विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर एक पक्ष की महिलाओं ने ईंट,पत्थर और लाठी से हमला कर दिया. इस घटना में डायल 112 की गाड़ी का शीशा टूट गया, वहीं पुलिस का चालक और एक सिपाही घायल हो गए. पुलिसकर्मियों को मौके से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानिए पूरा मामला
देवरिया: दो पक्षों के विवाद में पीआरवी जवान पर हमला, वीडियो वायरल
यूपी के देवरिया जिले में चकरोड विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. विवाद सुलझाने गई डायल 112 की पीआरवी टीम पर लोगों ने हमला कर दिया.
मामला तरकुलवा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव का है, जहां गांव में एक चकरोड को लेकर सत्येंद्र मिश्र और बैरिस्टर गुप्ता के बीच काफी दिनों से विवाद था. सत्येंद्र मिश्रा पक्ष के लोगों ने चकरोड पर स्थगन आदेश भी ले रखा था. बैरिस्टर गुप्ता दूसरे पक्ष से बिना बताए ही विवादित चकरोड पर मिट्टी डालने लगे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस विवाद की सूचना पाकर जब डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो बैरिस्टर गुप्ता की तरफ से महिलाओं ने पुलिस टीम पर ईंट पत्थर और लाठी से धावा बोल दिया, जिसके बाद पुलिस टीम को वापस लौटना पड़ा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस हमले मे 112 नम्बर की गाड़ी का शीशा टूट गया और एक सिपाही तथा पीआरबी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंची और लगभग एक दस से बारह लोगों को हिरासत में लिया और मामले की जांच मे जुट गई.
वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल का कहना था कि मिश्रौली गांव में जमीन को लेकर के एक पक्ष का स्टे था. उसी पर दूसरा पक्ष उस जमीन पर अवैध बनाने का कार्य कर रहा था तभी पुलिस को 112 नंबर को फोन किया और हमारी पीआरबी के जवान मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. इसी दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिसमें हमारे पीआरबी के दो जवान घायल हो गए और उनको चोटें आई हैं. पुलिस का गाड़ी का शीशा भी टूट गया है. इस घटना को लेकर के लगभग दस से बारह लोगों को हिरासत में लिया गया है.उनसे पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.