देवरिया:जिले में स्थित कसया-देवरिया मार्ग पर रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई. दोनों बहन के घर से वापस लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के धौनौती खुर्द गांव निवासी खुशहाल यादव (21) और इसी गांव के उसका दोस्त बादल (24) बुलेट से अपनी बहन के घर तरकलुवा थाना क्षेत्र में गए थे. दोनों बुलेट से सोमवार की शाम घर लौट रहे थे, तभी देवरिया कसया मार्ग के डुमरी चौराहे के समीप पहुचे रोडवेज की अनुबंधित बस की चपेट में आ गए. गंभीर रूप से घायल युवकों को आनन फानन में स्थानीय लोग पुलिस की मदद से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. यहां चिकित्सको ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरा युवक इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं लगा रखा था, जिससे दोनों की सिर में अत्यधिक चोट आई थी.
बिना हेलमेट के बाइक चला रहे दो दोस्तों की बस की टक्कर से मौत - Maharishi Deoraha Baba Medical College
देवरिया में सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई. यह हादसा बहन के घर से लौटते वक्त हुआ. दोनो युवक हेलमेट नहीं पहने थे और दोनों के सिर पर ही गंभीर चोट आई थी.
Enter here.. road accident in deoria
मौत की खबर सुनते ही मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में गांव वालों की भीड़ जुट गई. दोनों के घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है. सीओ सिटी श्रीयश तिवारी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-शादी समारोह में खाने की प्लेट छूने पर दलित को पीटा, परिवार से भी मारपीट का आरोप