देवरियाः जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में बच्चों के खेल को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जिले में सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस की मानें तो यह वीडियो मदनपुर थाना क्षेत्र के देवकली धनीराम गांव का है. जहां रामप्रीत राजभर का भतीजा आयुष गांव के कुछ लड़कों के साथ खेल रहा था. इस दौरान वह बगल के ही रहने वाले हरेन्द्र यादव का मकान छू दिया. ये बात हरेन्द्र को नागवार गुजरी और वह आयुष को मारने पीटने लगा.