उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरियाः दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - deoria police

देवरिया जिले के मदनपुरा गांव में खेल के दौरान बच्चों में विवाद हो गया. इस दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. तहरीर मिलने पर पुलिस 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.

मारपीट
मारपीट

By

Published : May 31, 2020, 4:35 PM IST

देवरियाः जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में बच्चों के खेल को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जिले में सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस की मानें तो यह वीडियो मदनपुर थाना क्षेत्र के देवकली धनीराम गांव का है. जहां रामप्रीत राजभर का भतीजा आयुष गांव के कुछ लड़कों के साथ खेल रहा था. इस दौरान वह बगल के ही रहने वाले हरेन्द्र यादव का मकान छू दिया. ये बात हरेन्द्र को नागवार गुजरी और वह आयुष को मारने पीटने लगा.

इसकी सूचना जब बच्चे के परिजनों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट चले. इस मारपीट में करीब 12 लोग घायल हो गये. वहीं किसी स्थानीय ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

देवकली धनीराम गांव मे बच्चों के खेल को लेकर दो पक्ष में मारपीट हुई थी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में पीड़ित के तरफ से तहरीर मिली है उसके आधार पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है.
-श्याम लाल यादव, इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details