देवरिया: पूर्व सैनिकों का बीजेपी पर हमला, कहा- सेना के नाम पर बंद करें राजनीति
मोदी सरकार के खिलाफ पूर्व सैनिकों का गुस्सा खुलकर सामने आ रहा है. सेना के नाम पर की जा रही राजनीति को उन्होंने देश के लिए घातक बताया है. उनका कहना है कि इससे सेना का मनोबल टूटता है.
पूर्व सैनिकों ने सेना के नाम पर राजनीति को बताया देश के लिए घातक
देवरिया: जिले के पूर्व सैनिक मोदी सरकार से खासे नाराज दिख रहे हैं. कृषक एवं पूर्व सैनिक स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में अपना गुस्सा जाहिर किया. संगठन के संयोजक व रिटायर्ड कर्नल प्रमोद शर्मा ने कहा कि देश के बड़े राजनैतिक दल अपने निजी लाभ के लिये देश के जवानों की शहादत पर राजनीति कर रहे हैं. इससे सेना के मनोबल पर बुरा असर पड़ता है.