उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: पूर्व सैनिकों का बीजेपी पर हमला, कहा- सेना के नाम पर बंद करें राजनीति - मोदी सरकार

मोदी सरकार के खिलाफ पूर्व सैनिकों का गुस्सा खुलकर सामने आ रहा है. सेना के नाम पर की जा रही राजनीति को उन्होंने देश के लिए घातक बताया है. उनका कहना है कि इससे सेना का मनोबल टूटता है.

पूर्व सैनिकों ने सेना के नाम पर राजनीति को बताया देश के लिए घातक

By

Published : May 5, 2019, 7:57 AM IST

देवरिया: जिले के पूर्व सैनिक मोदी सरकार से खासे नाराज दिख रहे हैं. कृषक एवं पूर्व सैनिक स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में अपना गुस्सा जाहिर किया. संगठन के संयोजक व रिटायर्ड कर्नल प्रमोद शर्मा ने कहा कि देश के बड़े राजनैतिक दल अपने निजी लाभ के लिये देश के जवानों की शहादत पर राजनीति कर रहे हैं. इससे सेना के मनोबल पर बुरा असर पड़ता है.

पूर्व सैनिकों ने सेना के नाम पर राजनीति को बताया देश के लिए घातक
कर्नल प्रमोद शर्मा ने कहा कि सैनिकों की शहादत पर वोट मांगना सरासर अनुचित है. हम चुनाव आयोग से राजनेताओं और पार्टियों को के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सेना को मोदी और बीजेपी की सेना बता रहे हैं. यह बिल्कुल भी राष्ट्र हित में नहीं है. वाराणसी में सेना के जवान तेज बहादुर के पर्चा खारिज होने के मुद्दे पर कहा कि यह गैर-संवैधानिक है, हम इसका विरोध करते हैं. इससे भारत के गणतंत्र पर बुरा प्रभाव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details