देवरियाःजिले में सूदखोर के चंगुल में फंसे दलित को सोमवार को दस वर्ष बाद आजादी मिल पाई है. दबंग सूदखोर पर पुलिस ने डीएम के निर्देश पर केस दर्ज कर दलित के खेत से कब्जा खाली करा दिया है. वहीं, पुलिस अब फरार सूदखोर की तलाश कर रही है. दलित की मानें तो उसने दस साल पहले 62 हजार रुपये कर्ज लिया था. एक लाख बीस हजार रुपये दे दिया था, जिसे सूदखोर ब्याज बता रहा था. सूदखोर ने मूलधन न चुकने की बात कहकर खेत पर कब्जा कर लिया था.
मईल थाना क्षेत्र के नरियाव गांव निवासी शिवदास प्रसाद मईल थाने पर आयोजित थाना दिवस पर फरियाद लेकर पहुंचा था. इस दौरान डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह भी पहुंच गए. पीड़ित शिवदास डीएम को प्रार्थना पत्र देकर रोने लगा. रोते हुए दलित ने कहा कि उसने गांव के ही हरिशंकर सिंह से करीब दस वर्ष पहले 62 हजार रुपये कर्ज लिया था. अभी तक वह एक लाख बीस हजार रुपये बतौर ब्याज चुका चुका हैं, लेकिन मूलधन चुकता नहीं हो पाया है. अभी हाल ही में आरोपी ने शिवदास का खेत जोत लिया और मना करने पर 2,89,000 रुपये सूद और मांगा, जिसे चुकता न करने पर दबंगों ने खेत पर कब्जा कर लिया.