उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवारिया में पत्नी से विवाद के बाद बसपा नेता ने खुद को गोली मारकर दी जान - बसपा नेता ओमप्रकाश पासवान

etv bharat
etv bharat

By

Published : Sep 23, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 2:45 PM IST

14:05 September 23

बसपा नेता ओमप्रकाश पासवान ने की आत्महत्या

देवारिया: बसपा नेता ओमप्रकाश पासवान ने अपने बेड रूम में खुद को गोली मारकर जान दे दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने बताया कि पत्नी से विवाद के बाद बसपा नेता ने ऐसा कदम उठाया है. पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर कब्जे में ले लिया है.

बैतालपुर विकास खंड के जगदीशपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान और वरिष्ठ बसपा नेता ओमप्रकाश पासवान करीब चार-पांच दिन बाद गुरुवार की रात घर आए थे. घर पर स्नान करने के बाद किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था. दोनों के बीच नोकझोंक हुई और आधी रात को उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली.

पढ़ें-आरटीओ कार्यालय से गायब हुईं परमिट की 600 फाइलें, लाखों रुपये डकार गए बाबू

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई और आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने बताया कि ओमप्रकाश का अक्सर पत्नी से विवाद हुआ करता था. पोस्टमार्टम हाउस पर बसपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. गौरी बाजार के एसओ विपिन मलिक ने मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है. एसओ ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें-कानपुर में मां बेटी की दबंगई का वीडियो, महिला को बेरहमी से घसीट कर पीटा और बाल नोचे

Last Updated : Sep 23, 2022, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details