देवरिया: जिले की सड़कें एक साल से निर्माण व मरम्मत कार्य की राह देख रही थीं. वहीं सांसद व विधायक के प्रयास से अब जाकर शासन ने इन सड़कों की सुध ली है. पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) की ओर से भेजे गए करीब ढाई सौ सड़कों के प्रस्ताव में शासन ने 67 सड़कों पर मुहर लगा दी है. वहीं धनराशि जारी होने के बाद प्रांतीय खंड और लोक निर्माण विभाग टेंडर की प्रक्रिया में जुट गए हैं. देवरिया सदर व सलेमपुर और पथरदेवा विधानसभा में सर्वाधिक सड़कें बनने जा रही हैं.
देवरिया में 67 सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, शासन से मिली मंजूरी
देवरिया जिले में सड़कें एक साल से निर्माण व मरम्मत कार्य की राह देख रही थीं. वहीं अब 67 सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है. जल्द ही इन सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा.
दरअसल, बता दें कि बीते वर्ष कोरोना कॉल को लेकर 25 मार्च 2020 के बाद जिले में सड़क निर्माण कार्य की गति बिल्कुल धीमी पड़ गई थी. वजह यह थी कि विभागों में निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बजट ही नहीं था, जिसकी वजह से निर्माण कार्य ठप पड़ गए थे. जिन सड़कों के निर्माण कार्य की मंजूरी शासन से मिली थी, उनका पूरे साल कोई बजट ही नहीं आया. वहीं पीडब्ल्यूडी व प्रांतीय खंड की ओर से भेजे गए जिले के ढाई सौ सड़कों के प्रस्ताव पर शासन ने अनजुड़ी बसावट योजना के माध्यम से जिले की 67 सड़कों पर निर्माण कार्य के लिए मुहर लगा दी है.
धनराशि जारी होने के बाद टेंडर करने में जुटा विभाग
शासन की तरफ से अनजुड़ी बसावट योजना से धनराशि जारी होने के बाद पीडब्ल्यूडी और प्रांतीय खण्ड अब टेंडर की प्रक्रिया में जुट गया है. वहीं जिले में सबसे ज्यादा सड़कें देवरिया सदर, सलेमपुर और पथरदेवा विधानसभा में बनने जा रही हैं. पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कमल किशोर ने बताया कि जिले की ढाई सौ सड़कों के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें शासन की तरफ से जिले की 67 सड़कों पर निर्माण कार्य की मंजूरी मिल गई है. जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा.