चित्रकूट : जिले के निहीं गांव में लोगों ने इलाके में मौजूद समस्याओं का निपटारा न होने से नाराज होकर इस बार चुनाव बहिष्कार करने का मन बना लिया है. इस लोकसभा क्षेत्र में मौजूद गांव में पुल टूट जाने से आवागमन की समस्या है, जबकि बरसात के पानी की तेज बहाव में स्कूली छात्र-छात्राएं भी कई बार बह चुके हैं. वहीं खेती और पीने के लिए भी पानी की समस्या है.
चित्रकूट : विकास कार्य न होने से ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का फैसला - यूपी न्यूज
जिले में विकास कार्य और समस्याओं का निपटारा न होने नाराज ग्रामीणों ने चुनाव में मतदान बहिष्कार का फैसला किया है. ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन और नेताओं की वादा खिलाफी के कारण मतदान न करने का मन बनाया है.
जानकारी देते ग्रामीण.
मामला चित्रकूट के गांव निंही का है, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक पुल था जो कि अब पूरी तरह से ढह चुका है. हालांकि जिला प्रशासन ने काम चलाने के लिए अस्थाई पुल बनवाया है, वह भी पानी की तेज बहाव में बह जाता है.
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
- पुल से गुजरते समय छात्र-छात्राएं कई बार पानी में बह चुके हैं.
- वहीं खेती के लिए भी हम लोग परेशान रहते हैं.
- पीने की पानी की समस्याएं भी जस की तस बनी हुई है.
- बांधों की मरम्मत समय से न होने और आए हुए धन की अधिकारियों द्वारा बंदर बाट हो जाने से बांध की स्थिति दयनीय है.
- हमने जिला प्रशासन और नेताओं की वादा खिलाफी के कारण मतदान न करने का मन बनाया है.