चित्रकूट:योगी सरकार की जीरो टॉलरेन्स नीति को पलीता लगाता रिश्वतखोर इंजीनियर का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. ग्रामीण अभियंत्रण विभाग चित्रकूट में तैनात आरपी अहिरवार का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसको लेकर डीएम ने टीम का गठन करवाकर जांच शुरु कर दी है.
चित्रकूट के आरईएस विभाग में तैनात अवर अभियंता आरपी अहिरवार किसी ठेकेदार से विकास कार्यों पर कमीशन के नाम पर रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गए. रिश्वत लेते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.