उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: जेई का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बिजली विभाग के एक जेई व ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के एक क्लर्क का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले को डीएम शेषमणि पांडेय ने संज्ञान में लेकर तीन सदस्यीय कमेटी से जांच करवाई है.

etv bharat
घूस लेते जेई

By

Published : Dec 11, 2019, 2:31 AM IST

चित्रकूट:योगी सरकार की जीरो टॉलरेन्स नीति को पलीता लगाता रिश्वतखोर इंजीनियर का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. ग्रामीण अभियंत्रण विभाग चित्रकूट में तैनात आरपी अहिरवार का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसको लेकर डीएम ने टीम का गठन करवाकर जांच शुरु कर दी है.

घूस लेते जेई का वीडियो वायरल.

चित्रकूट के आरईएस विभाग में तैनात अवर अभियंता आरपी अहिरवार किसी ठेकेदार से विकास कार्यों पर कमीशन के नाम पर रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गए. रिश्वत लेते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इसे भी पढ़ें - संतकबीर नगर: 3 हजार रुपए रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

डीएम शेषमणि पांडेय ने बताया कि आरईएस विभाग के जेई आरपी अहिरवार का वीडियो सोशल मीडिया में आया था. जिसकी एक जांच टीम से जांच करवाई गई है, जो सही पाया गया है. इस मामले में आरोपी जेई के खिलाफ कार्रवाई होने वाली है.
- शेषमणि पांडेय, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details