उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट : पेड़ से लटके मिले दो किशोरियों के शव, आत्महत्या की आशंका - चित्रकूट न्यूज

जिले के मऊ थाना क्षेत्र में दो किशोरियों के शव पेड़ से लटके मिले. पुलिस अब तक इसे आत्महत्या मान रही है, जबकि शवों की स्थिति संदिग्ध लग रही थी. वहीं परिजन इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने भी इसे आत्महत्या ही करार दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा.

परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

By

Published : Apr 25, 2019, 2:35 PM IST

चित्रकूट : दो नाबालिग किशोरियों के शव पेड़ से लटके मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पेड़ में शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. परिजनों की चुप्पी के कारण मामला अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने घटना को आत्महत्या ही बताया है.

परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

क्या है पूरा मामला?

  • जिले की मऊ थाना क्षेत्र की घटना.
  • आम की बगीचे में लगे पेड़ में दो किशोरियों के शव संदिग्ध हालत में रस्सी से लटके मिले.
  • परिजनों और ग्रामीणों ने इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
  • पुलिस अभी इसे आत्महत्या ही मान रही है.
  • पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
  • बच्चियों के पिता भी किसी तरह की बात से इनकार कर रहे हैं.
  • परिजन भी इसे आत्महत्या ही बता रहे हैं.


दोनों लड़कियां दोपहर 1 बजे घर से निकली थी और साथ में रस्सी भी ले गई थी. उसके बाद लगभग 3 बजे हत्या करने की सूचना मिली थी. दोनों लड़कियां साथ-साथ रहा करती थी. परिजनों ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-मनोज कुमार झा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details