उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: तेंदुए का शिकार करने वाले तीन शिकारी गिरफ्तार

यूपी के चित्रकूट में पुलिस ने तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने कुछ दिन पूर्व एक तेंदुए का शिकार किया था. इस मामले में अभी तीन शिकारी फरार हैं. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

Etv
पुलिस ने तीन शिकारियों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Mar 5, 2020, 6:47 AM IST

चित्रकूट: जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने पिछले दिनों करंट लगाकर एक तेंदुए का शिकार कर उसके अंग निकाल लिए थे. आरोपियों की निशानदेही पर तेंदुए का मृत शरीर और उसके अंग बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा गया है.

पुलिस ने तीन शिकारियों को किया गिरफ्तार.

चित्रकूट में वन जीवों के संरक्षण के लिए अलग से रानीपुर वन्य जीव विहार की आधारशिला 1978 में रखी गई थी. इस रानीपुर वन्य जीव विहार अभ्यारण में जंगली जानवरों का पूर्ण संरक्षण और उनके खान-पान की व्यवस्था भी की जाती रही है. ऐसे में बगल से ही सटे वन विभाग के जंगलों में भी यह जीव आसानी से पहुंच जाते हैं. इन जंगलों के बीच से निकली मुंबई-हावड़ा रेलवे लाइन के चलते कई तेंदुए और वन जीव की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो चुकी हैं. वहीं गणचपा के जंगल में शिकारियों द्वारा कई बार जीव-जंतुओं का शिकार कर उनके कीमती अंग बाहर तस्करी के लिए ले जाए जाते रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-लोनी से BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस-प्रशासन को दिया चैलेंज

पिछले 5 महीने पूर्व भी एक तेंदुए का शिकार किया गया था. मुखबिर की सूचना पर तीन शिकारियों को जेल भी भेज दिया गया था. 3 दिन पूर्व ही जंगल के आस-पास के 6 शिकारियों ने तार बिछाकर नर तेंदुए को अपना शिकार बना लिया. शिकारियों ने उस तेंदुए के दांत, मूंछ ,जीभ और चारों पंजे उसके शरीर से निकाल लिए. इसके बाद शरीर को खोदकर मिट्टी में दबा दिया था.

शिकारी तेंदुए के अंगों को तस्करी के लिए बाजार में ले जा रहे थे. वन विभाग के सूचना तंत्र को इसकी खबर मिलते ही उसने विभाग को आगाह कर दिया. मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने चारों तरफ चौकसी बढ़ाकर एक व्यक्ति से पूछताछ की. सख्ती बरतने पर उसने अपना जुर्म स्वीकारा और बाकी के पांच साथियों का नाम बताए. निशानदेही पर तेंदुए के साथ-साथ बाकी दो व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. वहीं तीन आरोपी शिकारी भागने में कामयाब हो गए. वन विभाग ने वनों में अनाधिकृत तरीके से प्रवेश और संरक्षित जीवों के अनाधिकृत शिकार और संरक्षित जीवों के अंगों की तस्करी के उद्देश्य से अंग काटने जैसे आरोप लगाकर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details