चित्रकूट: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहिलपुरवा थाना क्षेत्र में नाबालिक किशोरी की गैंगरेप और हत्या के मामले में CBCID पुलिस को 17 जनवरी तक प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का समय दिया था. मंगलवार को CBCID पुलिस ने पूछताछ करने के बाद तीन आरोपियों को जेल भेज दिया.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में गैंगरेप के बाद हत्या करने और फिर किशोरी की लाश को पेड़ से लटकाने के मामले में लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सीबीसीआईडी जांच करने और उसकी प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था. सरकारी अधिवक्ता मोहम्मद शोएब ने सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए लखनऊ भेजा था.
चित्रकूट में गैंगरेप के बाद हत्या मामले की जांच में किशोरी के कपड़े में सीमेन की पुष्टि हुई थी. कोर्ट ने 17 जनवरी तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिया था. यह आदेश न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान तथा न्यायमूर्ति एस विद्यार्थी की खंडपीठ ने शिव विजय की याचिका पर दिया था.
मामला चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाली 17 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. मृतका के पिता ने इस मामले में याचिका दाखिल की थी. इसमें कहा गया था कि घटना 22/23 अगस्त 2020 की रात की है. उसकी नाबालिग लड़की की हत्या कर शव को सहजन के पेड़ में लटकाया गया था, ताकि आत्महत्या का रूप दिया जा सके.