चित्रकूट: जिले में डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव के गिरोह से चित्रकूट पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी डकैत भालचंद्र यादव को गोली लग गई है. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. भालचंद्र यादव मध्यप्रदेश के मझगंवा थाना क्षेत्र के पडवनिया गांव का रहने वाला है. मुठभेड़ में इनामी डकैत गौरी यादव सहित अन्य सदस्य भागने में कामयाब हो गए. यह एनकाउंटर बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माड़ो बंधा के जंगल में हुई थी.
इसे भी पढ़ें- CCTV में कैद तीनों बदमाश मुठभेड़ में घायल, मेडिकल स्टोर संचालक से की थी लूट
1 घंटे की चली मुठभेड़
पुलिस को सूचना मिली थी कि डेढ़ लाख का इनामी डकैत गौरी यादव और उसके साथी पंचायत चुनाव में दखलअंदाजी करने के लिए रणनीति बना रहे हैं, जिस पर चित्रकूट पुलिस की एसओजी टीम और यूपी एसटीएफ द्वारा संयुक्त टीम बनाकर इनामी डकैतों की घेराबंदी की गई. एक घंटे की चली मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी डकैत भालचंद्र को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डकैत के पास से 315 बोर की राइफल और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं. डकैत भाग चंद्र यादव पर कुछ दिन पहले फॉरेस्ट गार्ड को पीटने का आरोप लगा था.