उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: संदिग्ध परिस्थितियों में दुष्कर्म पीड़िता की मौत - चित्रकूट समाचार

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में दुष्कर्म पीड़िता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले पर पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म पीड़िता की प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
चित्रकूट में दुष्कर्म पीड़िता की मौत

By

Published : Jan 20, 2020, 11:24 PM IST

चित्रकूट:मामला चित्रकूट के थाना राजापुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में दुष्कर्म पीड़िता की मौत हो गई. मामले पर पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म पीड़िता की प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खाकर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली है. दुष्कर्म पीड़िता 12वीं क्लास की छात्रा थी.

सोमवार को पीड़िता के परिजनों को सूचना मिली थी कि मलवारा गांव में बेहोशी हालत में एक लड़की पड़ी हुई है और वह खूब उल्टी कर रही है. पीड़िता को ग्रामीणों ने गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में भर्ती कराया. जहां कुछ देर इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि कुछ साल पहले उसके साथ गांव के ही एक दबंग युवक रोहित तिवारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. इस मामले में युवक पर मुकदमा पंजीकृत है और आरोपी जेल में भी बंद है. दुष्कर्म मामले पर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई थी.

सोमवार की सुबह पीड़िता कुछ खाने पीने के सामान लेने गांव आई थी और उसे छोड़ने उसके जीजा कर्वी गए हुए थे. जब छोड़कर उसके जीजा गांव पहुंचे तो कुछ ही देर बाद ही पीड़िता बेहोशी हालत में पाई गई है. इससे लग रहा है जैसे उसके साथ कोई घटना की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पीड़िता का किसी लड़के से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. किसी बात को लेकर के आपस में कोई बात हो गई थी, जिससे अपनी आत्महत्या की बातों को जिक्र करते हुए एक रजिस्टर में लिखा था और उसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी है. मामले में जांच की जा रही है. आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर आगे मामले में कार्रवाई की जाएगी.
-अंकित मित्तल, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details