चित्रकूटः मानिकपुर पुलिस स्टेशन को पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश सिंह के आदेश पर बुधवार को आदर्श थाना घोषित किया गया. अब थाने की सभी 25 बीट के एक आरक्षी को बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. इन्हें पुलिस प्रशासन की ओर से बीट पुस्तिका उपलब्ध करवाकर ग्राम सुरक्षा समिति का पुनर्गठन और उनके बीट अपराधियों पर निगरानी का काम लिया जाएगा.
चित्रकूटः मानिकपुर पुलिस स्टेशन आदर्श थाना घोषित, नियुक्त होंगे 25 बीट अधिकारी - मानिकपुर थाना
यूपी के चित्रकूट में मानिकपुर पुलिस स्टेशन को आदर्श थाना घोषित किया गया. यहां 25 बीट में हर बीट पर एक आरक्षी को बीट अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. बीट अधिकारी पुराने घटित हुए अपराधों को बीट रजिस्टर में अंकित करेंगे.
इसे भी पढ़ें- चित्रकूट: एसपी के निर्देश पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, 24 वाहन मालिकों पर हुई कार्रवाई
सभी बीट अधिकारी अपने-अपने बीट के टॉप टेन अपराधियों और सक्रिय अपराधियों की लिस्ट बनाकर उसे बीट पुस्तिका में लिखेंगे. इसका प्रारूप पूर्व से ही बीट पुस्तिका में दिया गया है. वहीं इन अपराधियों के रिश्तेदारों का पूरा पता सहित सभी जानकारियां अंकित किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा कि सभी बीट अधिकारियों को सीयूजी नंबर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.