उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: अज्ञात हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बालाजी मंदिर के महंत की मौत - बालाजी मंदिर के महंत की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित बालाजी मंदिर के महंत अर्जुनदास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना में महंत का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

बालाजी मंदिर के महंत की हत्या
बालाजी मंदिर के महंत की हत्या

By

Published : Jan 17, 2020, 1:28 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 3:20 AM IST

चित्रकूट:जिले में बालाजी मंदिर के पुजारी महंत अर्जुनदास पर दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से महंत की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में महंत का ड्राइवर भी घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया है.

बालाजी मंदिर के महंत की हत्या.

गोली मारकर महंत की हत्या

  • जिले में औरंगजेब द्वारा बनवाए गए बालाजी मंदिर के महंत को अज्ञात हमलवारों ने गोली मार दी.
  • गोलियों के बौछार से महंत अर्जुनदास की मौके पर ही मौत हो गई.
  • इस घटना में महंत के ड्राइवर के बाह में गोली लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया है.
  • घायल ड्राइवर को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.
  • इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी और जिलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे.
  • महंत के मित्र ने बताया कि बालाजी ट्रस्ट के महंत की उत्तराधिकार (गद्दी) को लेकर विवाद चल रहा था.
  • उत्तराधिकार का विवाद पिछले एक साल से शांत बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- चित्रकूट: भरतकूप में है विश्व के सभी तीर्थों का जल, हजारों की संख्या में श्रद्धालु करते हैं स्नान

Last Updated : Jan 17, 2020, 3:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details