चित्रकूट: जिले में दिन रात चल रही आरा मशीनों में प्रतिबंधित लकड़ी की कटाई की जा रही है. ताजा मामला जिला मुख्यालय के शंकर बाजार का है, जहां छोटेलाल शाहू की आरा मशीन में बड़ी मात्रा में शीशम की लकड़ी काटी जा रही थी. अवैध तरीके से काटी जा रही हरी लकड़ी की शिकायत पर वन विभाग ने छापेमारी की है. वन विभाग के अधिकारियों ने आरा मशीन को सील कर दिया है. इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारियों ने विभागीय कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं.
एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि
प्रेम प्रजापति नाम का लकड़ी ठेकेदार रैपुरा वन रेंज क्षेत्र से तीन-चार शीशम के हरे पेड़ बिना किसी परमिशन के कटान कर शंकर बाजार की आरा मशीन में लेकर आया था. इसकी सूचना मिलने पर छापेमारी की गई और मशीन में मिले शीशम की लकड़ी को मशीन समेत सीज कर दिया गया. इसके साथ ही अग्रिम विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
चित्रकूट: अवैध तरीके से काटी जा रही लकड़ी, वन विभाग ने मारा छापा - लकड़ी कारखाने में वन विभाग का छापा
चित्रकूट जिले के शंकर बाजार में अवैध तरीके से काटी जा रही लकड़ियों की सूचना पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रतिबंधित हरी इमारती लकड़ियों के साथ आरा मशीन को सील कर दिया गया है.
वन विभाग ने की छापेमारी
छोटेलाल शाहू की आरा मशीन में अवैध लकड़ी पकड़े जाने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी बीते 19 जून को अवैध शीशम की लकड़ी पकड़ी गई थी और मुकदमा भी दर्ज किया गया था. मगर वन विभाग की दयालुता के चलते ठेकेदार ने लकड़ी की कटाई कर उसको बेच भी लिया. वहीं ठेकेदार ने अभी तक जुर्माने की धनराशि विभाग को जमा नहीं की है. एसडीओ आर के दीक्षित ने मामले की जांच कराए जाने की बात कही है