चित्रकूट:एटीएम में पैसा डालने वाली सीएमएस कंपनी के दो कर्मचारियों द्वारा 70 लाख रुपये लेकर भाग जाने के मामले में चित्रकूट पुलिस ने आरोपी विकास को 20 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
यह मामला एटीएम के ऑडिट के बाद प्रकाश में आया था. इसके बाद सीएमएस कंपनी के मैनेजर ने कर्वी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. चित्रकूट के एटीएम में पैसा डालने वाली सीएमएस कंपनी के दो कर्मचारियों द्वारा 70 लाख रुपये लेकर फरार हो जाने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 20 लाख रुपये बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है.
सीएमएस कंपनी जिले के भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी बैंकों के 10 एटीएम में पैसा डालने का काम करते थे. इसमें सीएमएस कंपनी के 2 कर्मचारी प्रदीप और विकास अचानक गायब हो गए और अपना फोन भी बंद कर लिया. जब सीएमएस कंपनी के ऑडिटर ने चित्रकूट पहुंचकर बैंकों के एटीएम का ऑडिट किया, तो सभी दसों एटीएम से 70 लाख 30 हजार रुपये गायब मिले. इसके बाद सीएमएस कंपनी के बैंक मैनेजर मनीष दीक्षित में कर्वी कोतवाली में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामले में एफआईआर दर्ज कराई.
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वारूप पांडेय ने बताया कि कर्वी कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए विकास नाम के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 20 लाख रुपये बरामद कर लिया है. अभी भी मुख्य आरोपी प्रदीप फरार चल रहा है, जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.