चित्रकूट: दिवाली के दूसरे दिन रामघाट के पास लगने वाले ऐतिहासिक गधों के मेले में देश और प्रदेश से गधों के तमाम व्यापारी अपने गधों के साथ पहुंचे. मुगल काल से चले आ रहे इस मेले की शुरुआत मुगल शासक औरंगजेब ने की थी. औरंगजेब ने सेना के बेड़े में घोड़ों की कमी के बाद गधों व खच्चरों को शामिल किया था. जिसके बाद इस मेले का आयोजन शुरू हुआ. तब से लगातार इस मेले का आयोजन होता आ रहा है. हालांकि इस वर्ष कोरोना वायरस के खतरे के चलते गधों के व्यापार में भी कमी देखी गई.
मुगल बादशाह औरंगजेब ने की मेले की शुरुआत
बताया जाता है कि, मुगल शासक औरंगजेब ने अपने सेना के बेड़े में घोड़ों के अचानक बीमार होकर मर जाने के बाद गधों और खच्चरों की खरीद फरोख्त इसी जगह कराई थी. तब से लगातार इस मेले का आयोजन होता आ रहा है. धार्मिक नगरी चित्रकूट के रामघाट में मन्दाकिनी नदी के किनारे लगने वाले इस मेले का सारा इंतजाम जिला प्रशासन की तरफ से किया जाता है.