उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानवर चोरी का आरोप लगाने पर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट - Sitapur Chowki Police

चित्रकूट में जानवर चोरी का आरोप लगाने पर बुजुर्ग की तीन लोगों ने हत्या कर दी. इसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

etv bharat
वृद्ध की हत्या

By

Published : Jul 17, 2022, 3:08 PM IST

चित्रकूट: जिले में तीन लोगों पर जानवर चोरी का आरोप लगाना एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया. आरोप है कि शनिवार को तीनों आरोपियों ने घर में घुसकर बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद तीनों हत्यारोपी फरार हो गए. पुलिस शव कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक मामला जिले के कोतवाली कर्वी थाना क्षेत्र के कटरा गुदर गांव का है. यहां रहने वाले बुजुर्ग सुरेश सोनकर का तीन दिन पहले पला हुआ एक सूअर चोरी हो गया था, जिसको लेकर सुरेश ने वीरेन्द्र, सनी और चुनकावन पर सुअर की चोरी करने का आरोप लगाया था. सुरेश तीनों लोगों से चोरी किया हुआ अपना जानवर मांग रहा था. आरोप है कि इससे गुस्साए तीनों लोगों ने सुरेश की हत्या की साजिश रची.तीनों लोगों से सुरेश की अपने ही घर में हाथापाई हुई और उसी समय तीनों ने सुरेश का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद तीनों फरार हो गए. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते नगर क्षेत्राधिकारी चित्रकूट शीतला प्रसाद पांडे.

यह भी पढ़े: लखीमपुर खीरी में सूखा बीता आसाढ़, धान किसान परेशान

मृतक की मां ने सीतापुर चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही कर्वी कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है. इस बारे में क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे का कहना है कि तीनों आरोपियों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी. इसके बाद तीनों फरार हो गए. पुलिस आरोपियों को तलाश रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details