उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास की पत्नी गिरफ्तार, जेल अधीक्षक समेत 5 सस्पेंड - abbas ansari wife nibhat arrested

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट रगौली जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची पत्नी निसबत अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. डीआईजी जेल आज इस मामले में जांच रिपोर्ट पेश करेंगे.

Etv Bhaिrat
abbas ansari wife nikhat arrested अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी

By

Published : Feb 11, 2023, 9:26 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 5:01 PM IST

चित्रकूट: मनी लांड्रिंग के मामले में चित्रकूट जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी को पुलिस ने चित्रकूट जेल से गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अब्बास अंसारी की पत्नी निसबत अंसारी जेल प्रशासन की मिलीभगत से बिना जेल प्रोटोकॉल के अब्बास अंसारी से मिलने चित्रकूट जेल पहुंची थी. इसकी भनक डीएम और एसपी को लग गई थी. जहां डीएम और एसपी के द्वारा लगभग 11:00 बजे चित्रकूट जेल में छापेमारी की गई. डीजी जेल आनंद कुमार ने डीआईजी जेल प्रयागराज को मामले की जांच सौंपी थी. डीआईजी जेल आज इस मामले की रिपोर्ट सौंपेंगे.

यहां अब्बास अंसारी की पत्नी को निसबत को मिलाई के दौरान गिरफ्तार किया गया है. जानकारी मिली है कि अब्बास अंसारी की पत्नी के पास से दो मोबाइल फोन व अन्य अवैध वस्तुएं भी मिली है जिसको लेकर निसबत से पूछताछ की जा रही है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए उप महानिरीक्षक कारागार प्रयागराज रेंज भी चित्रकूट जेल पहुंचे और मामले की जांच की.

IPC और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज हुआ मामला: इस पूरे मामले में अभी तक जो जानकारी मिल रही है उसमें IPC और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में चित्रकूट की कर्वी कोतवाली में अब्बास अंसारी की पत्नी, जेल अधीक्षक अशोक सागर वाह अन्य संबंधित जेल कर्मियों के विरुद्ध एफ आई आर भी दर्ज कराई गई है. और अब डीआईजी जेल प्रयागराज व डीएम चित्रकूट की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

जेल अधीक्षक के ऑफिस के बगल वाले कमरें में हुई मुलाकात:सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब्बास अंसारी से इनकी पत्नी निसबत को जेल के जिम्मेदारों ने जेल अधीक्षक के ऑफिस के बगल के एक कमरे में मुलाकात करवाई. अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची इनकी पत्नी की जेल के जिम्मेदारों ने किसी तरह की कोई दस्तावेजों में एंट्री नहीं की. वहीं मिलाई के दौरान मोबाइल फोन समेत कई प्रतिबंधित चीजें भी बरामद हुई हैं. विधायक अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में चित्रकूट जेल में बंद हैं. डीजी जेल आनंद कुमार ने डीआईजी जेल प्रयागराज को मामले की जांच सौंपी थी. डीआईजी जेल आज इस मामले की रिपोर्ट सौंपेंगे.

जेलर समेत 5 कर्मचारी सस्पेंडःइस मामले में जेल महानिदेशक आनंद कुमार ने जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार डिप्टी जेलर, पीयूष पांडे जेलर समेत वार्डर रैंक के 5 जेल कर्मियों को निलंबित किया है. वहीं अब्बास अंसारी को अन्य जेल में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव जेल मुख्यालय द्वारा शासन को भेजा जा गया है. उन्नाव से राजीव कुमार सिंह को चित्रकूट जेलर के रूप में कार्य करने के लिए भेजा गया है. देव दर्शन सिंह उप जेलर को चित्रकूट जेल में ड्यूटी पर भेजा जा गया है.

ये भी पढ़ें- Murder In Meerut : बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मेडिकल स्टोर संचालक की ली जान

Last Updated : Feb 11, 2023, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details