बुलंदशहर: गुलावठी थाना क्षेत्र के सनोता गांव में खेत पर काम करने जा रहे एक युवक की 11 हजार केवी के टूटे हुए विद्युत तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. करीब 3 घंटे तक गुलावठी से सिकंदराबाद मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध रहा. इसके बाद विद्युत विभाग की तरफ से 5 लाख रुपए की धनराशि का चेक पीड़ित परिवार को दिया गया.
- बिजली विभाग की इस बड़ी लापरवाही को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया.
- ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजनों में से किसी एक को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मदद दी जाए.
- मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया.
- करीब 3 घंटे तक गुलावठी से सिकंदराबाद मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध रहा.
- इस दौरान एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार और एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने मौके पर आकर तमाम लोगों से बात की, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया.
- फिलहाल एडीएम प्रशासन रविन्द्र कुमार ने तमाम जरूरी सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया.
- विद्युत विभाग की तरफ से 5 लाख रुपए की धनराशि का चेक भी पीड़ित परिवार को दिया गया.
- साथ ही उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में एफआइआर दर्ज नहीं हुई है . एफआईआर दर्ज होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी.