उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: करंट लगने से युवक की मौत, बिजली विभाग ने दिया 5 लाख रुपए का मुआवजा - today latest news

बुलंदशहर जिले के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सनोटा गांव में टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया.

etv bharat
टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

By

Published : Dec 7, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: गुलावठी थाना क्षेत्र के सनोता गांव में खेत पर काम करने जा रहे एक युवक की 11 हजार केवी के टूटे हुए विद्युत तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. करीब 3 घंटे तक गुलावठी से सिकंदराबाद मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध रहा. इसके बाद विद्युत विभाग की तरफ से 5 लाख रुपए की धनराशि का चेक पीड़ित परिवार को दिया गया.

टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
  • बिजली विभाग की इस बड़ी लापरवाही को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया.
  • ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजनों में से किसी एक को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मदद दी जाए.
  • मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया.
  • करीब 3 घंटे तक गुलावठी से सिकंदराबाद मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध रहा.
  • इस दौरान एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार और एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने मौके पर आकर तमाम लोगों से बात की, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया.
  • फिलहाल एडीएम प्रशासन रविन्द्र कुमार ने तमाम जरूरी सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया.
  • विद्युत विभाग की तरफ से 5 लाख रुपए की धनराशि का चेक भी पीड़ित परिवार को दिया गया.
  • साथ ही उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में एफआइआर दर्ज नहीं हुई है . एफआईआर दर्ज होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details