बुलंदशहर :जिले में डॉ.भोला सिंह ने सांसद बनने के बाद डिबाई क्षेत्र केएक गांव को सांसद आदर्श गांव योजना के अंतर्गत गोद लिया था. लेकिन वर्तमान समय में इस गांव के लोग अपने सांसद से नाराज हैं. इटीवी भारत ने सांसद के आदर्श गांव का रुख किया और वजह जाननी चाही तो बड़ा खुलासा हुआ. देखिये ग्राउंड जीरो रिपोर्ट.
कहते हैं जनता अगर खुश नहो तो नेता जी को बेदखल करने में वह देर नहीं करती. कुछ ऐसा ही नजारा है बुलंदशहर के डिबाई ब्लाक के गांव भोपतपुर का. इस गांव के सैकड़ों ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि वह इस बार वर्तमान सांसद को गांव में नहीं घुसने देंगे. दरअसल बीजेपी के सांसद डॉ. भोला सिंह ने इस गांव को गोद लिया है और इस गांव में आज भी तमाम अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं.