बुलंदशहर: जिले में पांच पुलिसकर्मी एक वारंटी आरोपी को पकड़ने गए थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया, जिसकी वजह से वे आरोपी को नहीं पकड़ सके. मौके पर जमकर हंगामा हुआ. पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस महकमा चिह्नित लोगों पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है.
यूपी पुलिस का वीडियो वायरल. दरअसल, वायरल वीडियो में लोग पुलिस के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं. यहीं नहीं, पुलिसकर्मियों के नशे में होने का आरोप लगाते हुए हाथापाई भी करने को तैयार दिख रहे हैं. जनता की इस हरकत की वजह से पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही.
वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने गए पुलिसकर्मी नशे में नहीं थे. जिन लोगों ने उनको रोकने का प्रयास किया उन सभी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा कायम किया गया है.
क्या है पूरा मामला-
- यह पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है.
- शुक्रवार रात नरसल घाट पुलिस चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार 4 पुलिसकर्मियों के साथ आर्म्स एक्ट में वांछित एक युवक को गिरफ्तार करने कस्सबान मोहल्ले में गये थे.
- जब पुलिसकर्मी आरोपी के घर पहुंचे तो कुछ लोगों ने पुलिस को घेर लिया.
- लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह नशे में आए हैं और अभद्रता कर रहे हैं.
- लोग पुलिस पर आरोप लगाने के साथ ही उनसे भिड़ गए.
- इन सबके बीच पुलिस हिम्मत नहीं जुटा पाई कि आरोपी को पकड़ सके. उल्टा वहां मौजूद लोग पुलिसकर्मियों का वीडियो बनते रहे.
- पुलिसकर्मी आरोपी को पकड़ नहीं सके और खाली हाथ वापस लौट आए.
इस बात की कोतवाली पुलिस दबाए रही, लेकिन इसी बीच दो दिन पूर्व रात को हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद इस मामले में पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है. अब न सिर्फ एसपी सिटी खुद इस मामले में अपनी पुलिस को पाक साफ बताकर कह रहे हैं कि उनकी पुलिस नशे में नहीं थी, बल्कि बवाल और हुड़दंग कर वारंटी को छुड़ाने और वीडियो बनाने वालों को नापने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. पुलिस उन सभी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की बात कर रही है.