बुलंदशहर: बेसहारा और छुट्टा जानवरों से किसान खासा परेशान हैं. यही वजह है कि मंगलवार को कई गांवों के गुस्साए ग्रामीणों ने 50 से अधिक गोवंशों को पकड़कर गांव के सरकारी पंचायत भवन में बंधक बना दिया.
बुलंदशहर में गुस्साए ग्रामीणों ने गोवंशों को पंचायत भवन में बनाया बंधक
छुट्टे और आवारा जानवरों से परेशान ग्रामीणों ने 50 से अधिक गोवंशों को पकड़कर गांव के सरकारी पंचायत भवन में बंधक बना दिया. इसके बाद उन्होंने प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारोबाजी की.
गोवंशों को पकड़कर किया कैद
किसानों का आरोप है कि-
- उनकी फसल को गोवंश नष्ट कर रहे थे.
- गुस्साए लोगों ने प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.
- खानपुर थाना क्षेत्र के गांव शिवरामपुर में आधा दर्जन गांव के लोगों ने मिलकर 50 से अधिक गोवंशों को लाकर बांध दिया.
- सभी जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
- पूरे मामले में अधिकारी सिर्फ टालमटोल करते हुए बेफिक्र बने हुए हैं.
- जिले के किसान संगठन कई बार किसानों की समस्याओं को लेकर अपनी आपत्ति जिला मुख्यालय में दर्ज करा चुके हैं.
- पिछले दिनों गोशालाओं में बेहतर व्यवस्था न होने के चलते आवारा गोवंशों के मौत का मामला भी जिले में तूल पकड़ रहा था.
फिलहाल ये पूरा प्रकरण संज्ञान में है और हम इस बारे में काफी गम्भीरता से लगे हुए हैं. पास में ही जाड़ोल गांव में गोशाला तैयार की जा रही है और उसके बाद इन सभी गोवंशों को वहां ले जाया जाएगा. फिलहाल ग्रामीणों को समझाकर गोवंशों को आजाद करा दिया गया है.
- हरिशंकर कुमार, उप जिलाधिकारी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST