बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत सोमवार को मेरठ रोड स्थित एक रिसोर्ट में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ. निवेश समिट में जिले के अधिकतर उद्यमी और गाजियाबाद व नोएडा के उद्यमी शामिल हुए. इसमें 10 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर मुहर लगी. अधिकारी दो दिन से समिट की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए थे.
2022 में 165 उद्यमियों ने जिले में 8,500 करोड़ रुपये का निवेश किया था. साथ ही 2023 में 186 उद्यमियों के दस हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव अभी मिल चुके हैं. इनमें देवराज एसोसिएट का सबसे छोटा एक करोड़ और अंशल हाईटेक टाउनशिप का 4,750 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव शामिल है. साथ ही अभी तक 10,400 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. इनमें 11,740 लोगों को रोजगार मिलेगा. समिट में अन्य उद्यमियों के भी निवेश प्रस्ताव देने की उम्मीद है.
फरवरी 2023 में लखनऊ में होने वाले यूपी ग्लोबल समिट के परिपेक्ष्य में बुलंदशहर के जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया. इसमें दिल्ली एनसीआर का हिस्सा होने के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों के 186 इन्वेस्टर्स बुलंदशहर में अपनी औद्योगिक इकाइयां लगाकर 10,411 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगे, जिससे जनपद में 11 हजार से अधिक बेरोजगारों को रोजगार सुलभ हो सकेगा. वहीं, व्यापार के भी अवसर बढ़ेंगे. हालांकि इन्वेस्टर समिट में आज जिला प्रशासन को 5000 करोड़ रुपये के और प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
बुलंदशहर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने उद्योगपतियों से संपर्क किया, वार्ता की और फिर बुलंदशहर के विकास को पंख लगाने और विकास की बयार बहाने के लिए इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने भाजपा सांसद डॉक्टर भोला सिंह और सभी सातों विधायकों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से किया. देश की आजादी के बाद यह पहला अवसर था कि बुलंदशहर को विकास के पंख लगाने के लिए इन्वेस्टर्स सम्मिट का आयोजन किया गया.
बुलंदशहर के पास जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से बुलंदशहर अब इंडस्ट्रियल हब भी बनेगा. क्योंकि, यहां आयोजित इन्वेस्टर्स सम्मिट में पहुंचे उद्यमियों ने अपनी-अपनी औद्योगिक इकाइयों की बुलंदशहर में स्थापित करने की बात कही. साथ ही जिलाधिकारी को प्रस्ताव भी दिए. बुलंदशहर के जिला अधिकारी चंद प्रकाश सिंह ने बताया कि बुलंदशहर में 186 इन्वेस्टर्स 10,411 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट कर औद्योगिक इकाई स्थापित करेंगे, जिससे 11 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा व व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे. आज इनवेस्टर्स समिट में 5000 करोड़ रुपये के और प्रस्ताव जिला प्रशासन को उद्यमियों द्वारा प्राप्त हुए हैं.