उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पश्चिमी यूपी को दी कई सड़कों की सौगात - सड़कों की सौगात

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को जिले में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को कई प्रोजेक्ट दिए और उनका लोकार्पण और शिलान्यास किया.

नितिन गडकरी ने दी कई सड़कों की सौगात

By

Published : Feb 21, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर :केंद्र के सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जिले में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को कई प्रोजेक्ट दिए और उनका लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें बुलंदशहर से गढ़मुक्तेश्वर और मेरठ-बदायूं वाया बुलंदशहर कुल 115 किलोमीटर फोरलेन भी शामिल है. कुल 3,526 करोड़ रुपये की योजनाओं का नितिन गडकरी ने श्री गणेश किया.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को बुलंदशहर में जनसभा को संबोधित कर कई योजना-परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सबसे पहले उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि यूपी में 11 हजार करोड़ का काम किया गया है. उन्होंने बुलंदशहर में नमामि गंगे परियोजना और एक एमएलडी प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया.

नितिन गडकरी ने दी कई सड़कों की सौगात


बुलंदशहर से गढ़ मुक्तेश्वर तक फोरलेन मार्ग, जिसकी लंबाई करीब 50 किलोमीटर है जो करीब 15 सौ करोड़ की लागत से तैयार होना है उसका भी लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने मेरठ-बदायूं करीब 65 किलोमीटर मार्ग, जिसकी लागत करीब 1,950 करोड़ है, उसका भी लोकार्पण किया.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहले बुलंदशहर पुलिस लाइन हेलीकॉप्टर से पहुंचे. इसके बाद कार से गंगानगर में बनाए गए सभा स्थल पर पहुंचे. कार्यक्रम में गौतम बुद्धनगर के सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री महेश शर्मा, स्थानीय सांसद और विधायकों के साथ मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details