बुलंदशहर :केंद्र के सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जिले में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को कई प्रोजेक्ट दिए और उनका लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें बुलंदशहर से गढ़मुक्तेश्वर और मेरठ-बदायूं वाया बुलंदशहर कुल 115 किलोमीटर फोरलेन भी शामिल है. कुल 3,526 करोड़ रुपये की योजनाओं का नितिन गडकरी ने श्री गणेश किया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को बुलंदशहर में जनसभा को संबोधित कर कई योजना-परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सबसे पहले उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि यूपी में 11 हजार करोड़ का काम किया गया है. उन्होंने बुलंदशहर में नमामि गंगे परियोजना और एक एमएलडी प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया.