बुलंदशहर :गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर के समीप दनकौरा थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के अजमेर शरीफ से लौट रहे एक कार सड़क हादसे की शिकार हो गई. इस हादसे में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 10 वर्षीय किशोर समेत कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों के नाम पंकज, खलील और इकबाल है, जो कि शिकारपुर के रहने वाले थे. वहीं आनन-फानन में घायलों को नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- बुलंदशहर के बॉर्डर पर पड़ने वाले गौतमबुद्धनगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक भीषण एक्सीडेंट हुआ है.
- इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.
- जबकि 10 वर्षीय एक बच्चे समेत कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है.
- वहीं सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया.