बुलंदशहर : अजमेर शरीफ से घर वापस लौट रहे तीन की दर्दनाक मौत, दो घायल - up news
2019-04-27 07:05:34
बुलंदशहर : अजमेर शरीफ से वापस लौट रहे तीन की दर्दनाक मौत, दो घायल
बुलंदशहर :जिले में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. दरअसल, अजमेर शरीफ से चादर चढ़ाकर कार से लौट रहे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक बच्चा और कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों के नाम पंकज, खलील और इकबाल है, जो कि जिले के शिकारपुर के रहने वाले थे.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए. ये तीनों अजमेर से चादर चढ़ाकर अपने घर की वापस लौट रहे थे. दनकौर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही एक टाटा 407 इनकी स्विफ्ट कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बच्चे की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.