बुलंदशहर: महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने कारागार का किया निरीक्षण, कहा-सुधार की जरूरत - bulandshahar news in hindi
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर बुलंदशहर जिले में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपने निरीक्षण में पाई खामियों से लेकर कई विषयों पर अपनी बात ईटीवी भारत से साझा की.
ईटीवी भारत से बातचीत करतीं राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह.
बुलन्दशहर:राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर जिले में आई हुई थीं. दौरे के आखिरी दिन उन्होंने ईटीवी भारत से तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा भी की. इस दौरान उन्होंने अपने निरीक्षण में पाई खामियों से लेकर कई विषयों पर अपनी बात ईटीवी भारत से साझा की. हालांकि निरीक्षण के दौरान मिलीं अव्यवस्थाओं के बारे में भी उन्होंने सुधार लाने के लिए अपनी तरफ से की जा रही कोशिशों का भी जिक्र किया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन जेल में निरीक्षण के दौरान महिला सेल में मिली कमियों को भी उजागर किया. उन्होंने बताया कि महिला बंदियों के लिए किसी भी तरह की कोई व्यवस्था ऐसी नहीं थी, जिसमें उन्हें कोई प्रशिक्षण दिया जा रहा हो. उन्होंने महिला कैदियों के टॉयलेट्स से लेकर स्नानघर तक में मिली अनियमितताओं का भी जिक्र किया.
महिला थानों में मिली अनियमितता
उन्होंने बताया कि जिस उद्देश्य से महिला थानों का निर्माण हुआ वो पूरा होता नहीं दिख रहा है. इस बारे में उन्होंने इसकी वजह भी गिनाईं. साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य कई जिलों समेत बुलन्दशहर में भी यह पाया गया है कि महिला थानों में जो मामले दर्ज होते हैं वो सिर्फ और सिर्फ दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा के ही होते हैं, जबकि बाकी मामले सम्बन्धित क्षेत्र के थानों में दर्ज किए जाते हैं.
जनसुनवाई में सुनी समस्या
दौरे के अंतिम दिन यानि बुधवार को उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अथिति गृह में जनसुनवाई की. इस दौरान कुल आठ मामले उनके समक्ष आए, जिनमें उन्होंने यथोचित निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि महिला अस्पताल में भी उन्हें काफी खामियां मिली थीं और तमाम अव्यवस्थाओं पर डीएम से उन्होंने बात की है और डीएम ने भरोसा दिलाया है कि सुधार कराया जाएगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST