उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: कोरोना हॉटस्पॉटों की बढ़ाई गई सुरक्षा, जरूरी सामान पहुंचा रही पुलिस - लॉकडाउन

बुलंदशहर जिले में तीन कोरोना हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इन इलाकों में जरूरी समानों की व्यवस्था पुलिस-प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर करवाई जा रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ecurity increased in hotspot areas
ecurity increased in hotspot areas

By

Published : Apr 11, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पिछले दिनों योगी सरकार ने 15 जिलों के कोरोना हॉटस्पॉट को सील कर दिया था. सभी कोरोना हॉटस्पॉट पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई थी. वहीं बुलंदशहर जिले भी तीन कोरोना हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए थे, जहां पर पुलिस सुरक्षा भी बढ़ा दी है. जरूरी समानों को पुलिस-प्रशासन खुद लोगों के घरों तक पहुंचा रहा है. वहीं ईटीवी भारत ने नगर क्षेत्र के सील किए गए रुकनसराय इलाके की सीमा का जायजा लिया और जमीनी हकीकत देखी.

जानकारी देते संवाददाता.

ईटीवी भारत की टीम जब रुकनसराय पहुंची तो वहां पुलिस लोगों को जरूरत के सामान की आपूर्ति कराती नजर आई. इतना ही नहीं बुलंदशहर नगर के रुकनसराय को सील किया गया है. उसी के समीप की खुर्जा गेट चौकी के पास मोबाइल एटीएम की व्यवस्था भी जिला सहकारी बैंक के द्वारा कराई गई है, जिससे लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े. जो भी ग्राहक पैसे निकालने के लिए आ रहे हैं, उनके हाथ सैनिटाइजर से साफ कराने के बाद ही एटीएम उपयोग करने दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: प्रदेश सरकार के आह्वान के बावजूद भी नहीं खुल रहे निजी ओपीडी

बता दें कि बुलंदशहर में अब तक आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिन तीन इलाकों में ये संक्रमित पाए गए हैं, वहां की सीमाओं को सील कर दिया गया है. इन तीन में से बुलंदशहर नगर क्षेत्र का रुकनसराय इलाका भी शामिल है, जबकि दूसरा जहांगीराबाद कस्बा क्षेत्र में है तो वहीं तीसरा सिकंदराबाद क्षेत्र का वीरखेड़ा इलाका का है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details