बुलंदशहर: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फैसलाबाद में चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाया. चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में रखी लाखों रुपये की नगदी सोने चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए. मामले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर एफआईआर दर्ज कर ली है.
चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, उड़ाए लाखों के नगदी जेवरात
यूपी के बुलंदशहर जिले में चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाया. चोर घर में पड़ा लाखों का सामान जेवरात नगदी लेकर फरार हो गए.
जानिए पूरी खबर
नगर के मोहल्ला फैसलाबाद निवासी रईस अहमद पुत्र आशिक अली ने तहरीर देकर बताया कि वह दूध सप्लाई का कार्य करता है. वह परिवार के साथ गांव गए हुए थे. रात में उसके पड़ोसी ने सूचना दी कि उसके घर में कुछ आवाजें आ रही हैं. लगता है घर में चोर घुस आए हैं. इस पर उन्होंने मोहल्ले में रहने वाले अपने चचेरे भाई को मौके पर भेजा. भाई ने घर पर जाकर देखा तो तीन लोग सामान भरकर ले जा रहे थे. भाई ने पड़ोसियों के साथ उनका पीछा किया लेकिन चोर भागने में सफल रहे. इसके बाद रईस अपने घर पहुंचा. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. घर में रखी पचास हजार रुपये की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान गायब था. पीड़ित ने नगर कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. थाना कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.