उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: बिजली चोरी कर रहे लोगों पर सख्त हुआ विभाग, 70 से अधिक पर एफआईआर दर्ज - up police

यूपी के बुलंदशहर में बिजली विभाग की टीम ने हो रही बिजली चोरी पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है. करीब 70 से अधिक मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

बिजली विभाग की टीम द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी.

By

Published : Sep 13, 2019, 4:59 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के खुर्जा नगर के इलाकों में अभियान चलाकर विद्युत चोरी पकड़ी गई. यहां काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी, लेकिन पुलिस प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग नहीं मिल पा रहा था. इस बारे में अधिकारियों ने पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की और उसके बाद संयुक्त रूप से छापा मारा. बड़ी संख्या में बिजली चोरी के मामले पकड़े गए.

बिजली विभाग की टीम द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी.

बिजली विभाग ने मारा छापा-

जिले के खुर्जा में बिजली विभाग ने संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की. यहां बड़ी मात्रा में बिजली की चोरी के मामले सामने आए. खुर्जा के अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने बताया कि नगर के तीन इलाकों में छापेमारी की गई. बिजली चोरी के करीब 70 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 650 बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया बिजली का बिल, करीब 17 लाख रुपये रिकवर किया गया है. इन पर कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग ने धारा 135 में एफआईआर दर्ज कराया है, जबकि धारा 138 बी में 10 एफआईआर दर्ज की गई है.

इस तरह का अभियान समय-समय पर चलाया जाएगा. इससे बिजली चोरी पर रोक लगाई जा सकेगी. छापेमारी में अधीक्षण अभियंता रामवीर सिंह सहित संबंधित बिजली विभाग के अधिकारी के साथ पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे. जिन क्षेत्रों में ये अभियान चलाया गया यहां से काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं.
-महेश उपाध्याय, अधिशासी अभियंता

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details