बुलंदशहर:हरियाणा से बुलंदशहर में खपत के लिए लाई जा रही लाखों रुपये की प्रतिबंधित शराब पुलिस ने बरामद की है. वाहन चेकिंग के दौरान 282 पेटियां एक गाड़ी से बरामद की गई हैं. ये शराब कपड़ों की कतरन से भरी गाड़ी में छुपाकर लाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस प्रतिबंधित शराब की कीमत लगभग आठ लाख रुपये बताई जा रही है.
हरियाणा मार्का की 282 पेटी शराब बरामद. क्राइम ब्रांच और पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में हरियाणा मार्का शराब से भरी एक केंटर गाड़ी जिले में लाई जा रही है, जिस पर क्राइम ब्रांच और शिकारपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस चेकिंग अभियान के दौरान 282 पेटी हरियाणा मार्का शराब सहित गाड़ी बरामद कर ली गई है.
पुलिस अधिकारियों की माने तो पकड़ा गया तस्कर कैंटर में कपड़ों की कतरन के नीचे शराब छुपाकर ले जा रहा था. फिलहाल पकड़े गए आरोपी का कहना है कि उसे अम्बाला से बुलन्दशहर आने के लिए एक बार में दो हजार रुपये उसे दिए जाते थे. वहीं पुलिस इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.