बुलंदशहर: नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धमेड़ा अड्डे के समीप नई बस्ती इलाके में बुधवार को खेलते-खेलते 10 वर्षीय शोएब काली नदी में अचानक से गिर गया था. इस घटना को 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मासूम का कोई पता नहीं चल पाया है. अभी भी सर्च अभियान चल रहा है. इसके साथ ही गोताखोर समेत प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है.
- घटना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत धमेड़ा अड्डे के समीप नई बस्ती की है.
- बुधवार को 10 वर्षीय शोएब खेलते-खेलते अचानक काली नदी में गिर गया था.
- आलम ये है कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कुछ भी पता नहीं चला है.
- शहर के बीचो-बीच निकलने वाली काली नदी में कूड़ा और गंदगी का अंबार है.
- सर्च अभियान में सिंचाई विभाग की तरफ से पोकलेन मशीन लगाई गई है.
समय-समय पर नगर पालिका को सूचित किया जाता है कि यह उनके कार्य क्षेत्र में आता है और इसमें गंदगी न होने दें. कई बार लोगों पर जुर्माने भी लगाए गए हैं . 24 घंटे बाद भी मासूम की कोई खबर नहीं लग पा रही है. सिंचाई विभाग की तरफ से पोकलेन मशीन लगाई गई है, जो लगातार सर्च अभियान में मदद कर रही है. इस बारे में जिले के जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट हैं और प्रशासनिक अमला भी नजर रखे हुए है.
-नवरत्न सिंह, सहायक अभियंता,सिंचाई विभाग