उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: 24 घंटे से ज्यादा बीते, अब तक नहीं मिला मासूम - बुलंदशहर न्यूज

यूपी के बुलंदशहर में बुधवार को 10 साल का बच्चा खेलते-खेलते नदी में गिर गया था. गुरुवार को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मासूम का कुछ पता नहीं चला है. अभी भी सर्च अभियान चल रहा है.

etv bharat
24 घंटे बीत जाने के बाद भी मासूम का नहीं मिला सुराग

By

Published : Jan 2, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धमेड़ा अड्डे के समीप नई बस्ती इलाके में बुधवार को खेलते-खेलते 10 वर्षीय शोएब काली नदी में अचानक से गिर गया था. इस घटना को 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मासूम का कोई पता नहीं चल पाया है. अभी भी सर्च अभियान चल रहा है. इसके साथ ही गोताखोर समेत प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है.

24 घंटे बाद भी मासूम का नहीं मिला सुराग.
24 घंटे बाद भी मासूम का नहीं मिला सुराग
  • घटना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत धमेड़ा अड्डे के समीप नई बस्ती की है.
  • बुधवार को 10 वर्षीय शोएब खेलते-खेलते अचानक काली नदी में गिर गया था.
  • आलम ये है कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कुछ भी पता नहीं चला है.
  • शहर के बीचो-बीच निकलने वाली काली नदी में कूड़ा और गंदगी का अंबार है.
  • सर्च अभियान में सिंचाई विभाग की तरफ से पोकलेन मशीन लगाई गई है.

समय-समय पर नगर पालिका को सूचित किया जाता है कि यह उनके कार्य क्षेत्र में आता है और इसमें गंदगी न होने दें. कई बार लोगों पर जुर्माने भी लगाए गए हैं . 24 घंटे बाद भी मासूम की कोई खबर नहीं लग पा रही है. सिंचाई विभाग की तरफ से पोकलेन मशीन लगाई गई है, जो लगातार सर्च अभियान में मदद कर रही है. इस बारे में जिले के जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट हैं और प्रशासनिक अमला भी नजर रखे हुए है.
-नवरत्न सिंह, सहायक अभियंता,सिंचाई विभाग

नगर पालिका हो चाहे सिंचाई विभाग की टीम, सभी मौके पर उपस्थित हैं. पुलिस और अग्निशमन की टीम भी मौके पर उपस्थित है, लेकिन 24 घण्टे बाद भी मासूम बच्चे का कोई पता नहीं लग पाया है. लेकिन प्रयास जारी हैं. प्रशासन पूरी तरह से सजग है और तमाम प्रयास किये जा रहे हैं.
-अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी

इसे भी पढ़ें-बुलंंदशहर: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, जांच में जुटे फॉरेंसिक एक्सपर्ट

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details