उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के पूर्व डिप्टी स्पीकर के बिगड़े बोल, तो योगी के मंत्री ने दिया करारा जवाब - minister of state kapil dev aggarwal

यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस नेता अमरीश गौतम के पीएम और सीएम योगी पर दिए विवादित बयान पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम योगी के लिए अमरीश गौतम का बयान अशोभनीय है.

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल.
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल.

By

Published : Oct 21, 2020, 12:55 PM IST

बुलंदशहर:दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर और कांग्रेस नेता अमरीश गौतम ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर विवादित बयान दिया. उनके बयान पर योगी सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पलटवार किया है. कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पीएम और सीएम योगी पर अमरीश गौतम का बयान निंदनीय है. वहीं उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.

कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल.

मंगलवार को बुलंदशहर में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए अमरीश गौतम आए थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी पर विवादित बयान दिया था, उन्होंने पीएम मोदी को मदारी और सीएम योगी को बंदर कहा था.

वहीं, अमरीश गौतम के बयान पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ऐसे बेतुके बयानों की उम्मीद सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के नेताओं से ही की जा सकती है. इस दौरान उन्होंने बिना राहुल गांधी का नाम लिए उनपर तंज कसा.

बता दें, विधानसभा उपचुनाव को लेकर इस समय बुलंदशहर में सियासी पारा गर्माया हुआ है, जहां एक तरफ बीजेपी के सामने बुलन्दशहर विधानसभा सीट बचाने की चुनौती है वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां मजबूत तरीके से अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं. इस बीच प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल पिछले कुछ दिनों से बुलन्दशहर में ही डटे हुए हैं और उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाने में लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी 22 अक्टूबर को आएंगे बुलंदशहर, तैयारियां जोरों पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details