उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: हॉटस्पॉट एरिया में पीपीई किट पहनकर मीटर रीडर निकाल रहे बिजली बिल - meter reader extracting electricity bill

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पीपीई किट पहनाकर बिजली उपभोक्ताओं के बिल निकाले जा रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के बाद पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने औद्योगिक एवं वाणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज में छूट दी है.

etv bharat
पीपीई किट पहनकर निकाले जा रहे बिजली बिल.

By

Published : Jun 24, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जिले के खुर्जा इलाके के कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट क्षेत्र में उपभोक्ताओं के बिजली बिल काफी समय से नहीं निकल पा रहे थे. जिसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने प्रशासन से अनुमति ली, और मीटर रीडरों को पीपीई किट पहनाकर उपभोक्ताओं के बिल निकालने के लिए भेजा गया. खुर्जा नगर का 80 प्रतिशत इलाका कोरोना संक्रमितों के मिलने से सील किया गया है. जिसके बाद पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने औद्योगिक एवं वाणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज में छूट देने की योजना जारी की है. वहीं अब हॉटस्पॉट इलाकों में विद्युत बिल की रीडिंग के लिए पीपीई किट उपलब्ध कराई गई है.

पीपीई किट पहनकर निकाले जा रहे बिजली बिल.

विद्युत उपभोक्ताओं को दी गई छूट
इस बारे में खुर्जा ऊर्जा निगम के एक्सईएन महेश उपाध्याय ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के कारण औद्योगिक एवं वाणिज्यिक इकाइयों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए फिक्स राशि ही जमा करने को कहा है. जिसके तहत औद्योगिक एलएमवी-6, एचवी-2, वाणिज्यिक एलएमवी-2, एचवी-11, 12 श्रेणी के उपभोक्ता जून माह तक के बिलों की धनराशि अगर जमा कर देते हैं, तो उन्हें अप्रैल का फिक्स चार्ज ही देना होगा.

पीपीई किट पहनकर निकाले गए बिजली बिल
एक्सईएन ने बताया कि खुर्जा का अधिकांश क्षेत्र हॉटस्पॉट हैं. इस कारण विद्युत बिल नहीं निकल पा रहे थे, और काफी उपभोक्ता योजना का लाभ लेने से वंचित थे. जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात की गई. उनसे अनुमति लेकर कई कर्मियों को पीपीई किट दी गईं है. वहीं मंगलवार से विद्युत कर्मियों ने हॉटस्पॉट वाले एरिया में किट पहनकर उपभोक्ताओं के विद्युत बिल निकालना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details