बुलंदशहरः जिले में भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर महापंचायत बुलाई गई. इस महापंचायत में सात गांवों के किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. महापंचयत में किसानों ने यह साफ कर दिया कि किसान और किसानी के खिलाफ उठने वाली आवाज बर्दाश्त के बाहर है. साथ ही यह भी कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस लेने होंगे.
महापंचायत में उमड़ी किसान की भीड़
किसानों का यह भी कहना है कि खेती को सरकार की नीतियों ने बर्बाद कर दिया है. किसान मिट्टी में मिल गया है. महापंचायत में खेती-किसानी का वजूद बचाने के लिए 06 फरवरी को होने वाले चक्का जाम की रणनीति भी बनाई गई. किसानों का कहना है कि गांव का किसान ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है. इसलिए सरकार के लोग उनको भटका रहे हैं. किसान अपने मुद्दे और परेशानियों से भटक न पाए, इसलिए गांवों में महापंचायत की जा रही है.