बुलंदशहर:अगौता थाना क्षेत्र के शराफपुर भैंसरौली में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति ने शव को छत से सड़क पर फेंक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि आरोपी पति का किसी और के साथ अवैध संबंध थे. इसको लेकर अक्सर पति-पत्नी में कहासुनी होती थी.
- मामला जिले के अगौता थाना क्षेत्र के गांव शरीफपुर भैंसरौली का है.
- एक युवक आबिद ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है.
- 8 साल पूर्व आबिद की शादी शबाना के साथ हुई थी.
- दोनों के दो बच्चे हैं और अक्सर दोनों में कहासुनी हो जाती थी.
- आस-पास के लोगों का कहना है कि आबिद अपनी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता रहता था.
- बीती रात को भी पति-पत्नी में किसी बात पर कहासुनी हुई थी.
- आबिद ने अपनी पत्नी शबाना को पहले पीटा और उसके बाद हत्या कर शव को घर से नीचे फेंक कर फरार हो गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी.