उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलन्दशहर: हिमांशी चौधरी ने हाईस्कूल में जिले में पाया दूसरा स्थान

यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है. बुलंदशहर में हाईस्कूल की छात्रा हिमांशी चौधरी ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

हाईस्कूल की छात्रा हिमांशी चौधरी ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

By

Published : Apr 28, 2019, 7:26 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा फल घोषित हो गया . इसमें बुलंदशहर के ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों का इस बार दब-दबा देखने को मिल रहा है. यूपी बोर्ड परीक्षा में दसवीं में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली हिमांशी चौधरी अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और गुरु को देती हैं.

बुलंदशहर जिले के जशनावली खुर्द गांव की 14 वर्षीय हिमांशी ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में बालिकाओं में प्रथम व पूरे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.

हाईस्कूल की छात्रा हिमांशी चौधरी ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

हिंमाशी ने किया परिवार को नाम रोशन...

  • हिमांशी ने 600 नम्बर में से 552 अंक प्राप्त कर जिले में अपने माता पिता का नाम रोशन किया है, हिमांशी के पिता एक स्कूल में अध्यापक हैं, जबकि मां हॉउस वाइफ हैं.
  • हिमांशी ने बताया पिता का सपना है कि अपनी बेटियों को अच्छे से पढ़ाएं लिखाएं ताकि आगे चलकर परिवार का नाम रोशन कर सकें
  • हिमांशी ने कहा कि वो चाहती हैं कि हर बच्चा अपने मां बाप की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पढ़ाई के प्रति गंभीरता दिखांए ताकि, एक मुकाम पाया जा सके.
  • हिमांशी ने बताया कि वो बड़ी होकर आई ए एस अधिकारी बनना चाहती हैं, ताकि समाज की मदद कर सके. हिमांशी के घर में आने जाने वालों का तांता लगा हुआ था.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details