उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर निकले मशहूर हार्डवेयर व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण - मॉर्निंग वॉक हार्डवेयर व्यापारी अपहरण

बुलंदशहर में मॉर्निंग वॉक पर गए हार्डवेयर व्यापारी का अपहरण कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
हार्डवेयर व्यापारी राजकुमार अग्रवाल

By

Published : Oct 15, 2022, 12:33 PM IST

बुलंदशहर:जनपद के खुर्जा में मॉर्निंग वॉक पर निकले हार्डवेयर व्यापारी राजकुमार अग्रवाल का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. अपहरण की सूचना के बाद पहुंची पुलिस को सड़क किनारे व्यापारी की स्कूटी रास्ते में पड़ी मिली. परिजनों ने व्यापारी की बरामदगी की मांग की है. वहीं, पुलिस ने जनपद की सीमा सील कर व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है.

खुर्जा के गोयनका कॉलोनी निवासी राजकुमार मधुरदास का कबाड़ी बाजार के पास हार्डवेयर का कारोबार है. पुलिस के अनुसार राजकुमार सुबह करीब 6 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. कॉलोनी से अगली गली कॉलेज रोड पर कार सवार अज्ञात बदमाश आए और उनको जबरन उठाकर ले गए. वहां से गुजर रहे अन्य लोगों ने शोर सुनकर तभी लोगों ने उनकी जानकारी पुलिस को दी.

जानकारी देते हुए एसएसपी श्लोक कुमार

वहीं, क्षेत्र अधिकारी दलीप सिंह और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान एसएसपी श्लोक कुमार ने व्यापारी के कुशल बरामदगी के लिए 4 टीम गठित की हैं. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर व्यापारी की तलाश में जुटी है. एसएसपी ने बताया कि अभी तक परिजनों ने किसी तरह की रंगदारी मांगे जाने की जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें-बुलंदशहर में बस अड्डे पर खड़ी सीएनजी बस में लगी भीषण आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details