बुलंदशहर: आज पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है. सभी अपने-अपने अंदाज में बापू को याद कर रहे हैं. इस अवसर पर शिक्षण संस्थानों में भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर जिले के शिकारपुर स्थित एक निजी विद्यालय में गांधी जयंती के उपलब्ध में स्टूडेंट्स उनके प्रतीक चिन्ह चरखे का स्वरूप बनाकर गांधीजी को याद कर श्रद्धांजलि दी.
बुलंदशहर: बापू के प्रिय चरखे का विशालकाय स्वरूप बनाकर विद्यार्थियों ने बापू को किया याद - महात्मा गांधी की जयंती
यूपी के बुलंदशहर में महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई. इस दौरान छात्रों ने बापू के प्रिय चरखे के स्वरूप को साकार कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. छात्रों ने इस दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का गायन भी किया.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं से उतरवाई गईं बेंच, BSA ने मांगा स्पष्टीकरण
गांधी जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम
महात्मा गांधी जिनकी विचारधारा को दर्शाते हुए तमाम रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए. महात्मा गांधी को याद करते हुए करीब 300 स्कूली छात्र छात्राओं ने मनमोहक चलते हुए चरखे की आकृति बनाकर उन्हें याद किया. इसके साथ ही गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया. चरखे की चौड़ाई करीब 100 फीट थी. इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने वातावरण को शुद्ध रखने का प्रण लिया.