उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत - बुलंदशहर में सड़क हादसे में चार की मौत

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Aug 27, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

20:09 August 27

चारों मृतक बुलंदशहर जिले के बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव गंगावली और असवार गांव के रहने वाले थे.

बुलंदशहर: जिले में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई, जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. चारों मृतक बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव गंगावली और असवार गांव के रहने वाले थे.

बीबीनगर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के समीप गुलावठी बीबीनगर मार्ग पर गुरुवार की देर शाम बाइक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइक से टकराने से कार के भी परखच्चे उड़ गए. कार में सवार दो लोग समेत चार लोगों की मौत हुई है. वहीं बाइक पर दो लोग सवार थे. दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. चारों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

बीबीनगर थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. कार में सवार संदीप पुत्र ब्रह्मपाल और प्रवीण पुत्र वेद प्रकाश निवासी गांव असावर थाना गुलावठी के रहने वाले हैं, जो कि कार से अपने गांव असावर जा रहे थे. सामने से आ रही बाइक से उनकी कार टकरा गई. बाइक पर सवार डॉक्टर जाहिद पुत्र जमशेद और मकसूद पुत्र शराफत अली बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव गंगावली के रहने वाले थे. इन चारों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details