बुलंदशहर : कोतवाली थाना क्षेत्र धमेड़ा अड्डा में गोकशी का मामला सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा वहां से गोवंश के अवशेष भी बरामद किये गये हैं. फिलहाल घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
बुलंदशहर : गोकशी का मामला आया सामने, चार गिरफ्तार - cow slaaughter
बुलंदशहर में एक बार फिर से गोकशी का मामला सामने आया है. गोकशी में संलिप्त बताये जाने वाले चार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थित को नियंत्रण करने में जुटी हुई है.
बुलंदशहर में तनाव
गौकशी के आरोपियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. पिछले साल 3 दिसंबर को जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिंगरावटी चौकी क्षेत्र के महाव गांव में गोकशी की घटना से बवाल हुआ था, जिसमें एक इंस्पेक्टर समेत नवयुवक की हत्या कर दी गई थी. वहीं घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है और माहौल को नियंत्रित करने में लगी हुई है. फिलहाल मामले में मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST