उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री किरन पाल सिंह ले सकते हैं भाजपा की सदस्यता, अटकलें तेज

कभी समाजवादी पार्टी में रहे पश्चिम यूपी के कद्दावर नेता प्रोफेसर किरन पाल सिंह अब भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सीएम योगी की जनसभा के दौरान किरन पाल सिंह भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.

किरन पाल सिंह
किरन पाल सिंह

By

Published : Oct 22, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Oct 22, 2020, 12:39 PM IST

बुलंदशहर: पश्चिमी यूपी के कद्दावर जाट नेताओं में शुमार पूर्व मंत्री प्रोफेसर किरनपाल सिंह की आज भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. दरअसल सीएम योगी आज बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रोफेसर किरनपाल सिंह इसी दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.

प्रोफेसर किरन पाल सिंह सपा सरकार में शिक्षा मंत्री रहे हैं. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कभी बेहद नजदीकी माना जाता था. कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व मंत्री किरन पाल सिंह के भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री की जनसभा में सैकड़ों समर्थकों के साथ किरन पाल सिंह बीजेपी में शामिल होंगे, ऐसा माना जा रहा है.

यहां सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि जब अगौता विधानसभा सीट अस्तित्व में थी तो इस विधानसभा सीट पर दो ही प्रत्याशियों में हमेशा मुकाबला हुआ करता था. इनमें एक दिवंगत वीरेंद्र सिंह सिरोही थे जबकि दूसरे प्रोफेसर किरण पाल सिंह थे. अक्सर ऐसा होता था कि कभी अगौता विधानसभा सीट से से प्रोफेसर किरन पाल सिंह जीतकर विधानसभा पहुंचते थे और वीरेंद्र सिंह सिरोही को पटकनी मिलती थी. तो वहीं कभी वीरेंद्र सिरोही को अगौता विधानसभा से जीत मिलती थी.

दोनों ही नेताओं का कद आपस में टकराकर ही बढ़ता चला गया. प्रोफेसर किरन पाल सिंह समाजवादी पार्टी में रहे और वहां से मोहभंग होने के बाद में वह राष्ट्रीय लोक दल में भी चले गए थे. बाद में एक बार फिर प्रोफेसर किरन पाल सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा के साथ सपा में शामिल हो गए थे. फिलहाल काफी समय से पूर्व मंत्री किरन पाल सिंह राजनीतिक गतिविधियों से दूर थे.

हमेशा राजनीतिक तौर पर धुर विरोधी रहे वीरेंद्र सिंह सिरोही की अगर बात की जाए तो वीरेंद्र सिंह सिरोही हमेशा भाजपा में रहे और पार्टी में उनकी अपनी एक मजबूत स्थिति थी. वर्तमान में दिवंगत पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिरोही की पत्नी बुलन्दशहर सदर से प्रत्याशी हैं. उन्हीं के समर्थन में सीएम योगी आज बुलंदशहर पहुंचेंगे और चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे. अगर कद्दावर नेता प्रोफेसर किरन पाल सिंह भाजपा ज्वाइन करते है तो इसका फायदा आगामी चुनावों में बीजेपी को मिल सकता है. ईटीवी भारत ने इस बारे में प्रोफेसर किरन पाल सिंह से बात की तो उन्होंने फिलहाल गोलमोल जवाब देते हुए इंतजार करने को कहा है. उनका कहना है कि कुछ सवालों के जवाब वह आज दोपहर के बाद देंगे.

Last Updated : Oct 22, 2020, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details