बुलंदशहर: जिले में सोशल मीडिया पर खुर्जा निवासी एक युवक ने अपने दो वीडियो डाले हुए हैं. उक्त युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट भी की हुई हैं, जिसके बाद इस मामले में खुर्जा नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी फरार बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर फायरिंग का वायरल वीडियो. बुलंदशहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ स्क्रीनशॉट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं. युवक का नाम नमन पंडित बताया जा रहा है, जोकि खुर्जा के गुलशन विहार का रहने वाला है. सोशल मीडिया पर युवक के द्वारा खुद को अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ का ब्लॉक अध्यक्ष भी दर्शाया गया है. हालांकि इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. फिलहाल ये शख्स जिसका नाम नमन पंडित है, उसके द्वारा दो वीडियो वायरल किये गए हैं. एक वीडियो में वह घर में फायरिंग कर रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में किसी फार्म हाउस के मैदान में फायरिंग करता नजर आ रहा है.
हवाई फायरिंग के इस वीडियो के साथ नमन पंडित ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ब्राह्मणों को बीमे की नहीं, हथियार की आवश्यकता है, जिससे वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर लेंगे. नमन पंडित ने कहीं तलवार तो कहीं हाथ फरसा और बंदूक लेकर अपने साथियों के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं.
इस बारे में सीओ खुर्जा सुरेश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि दरअसल नमन पंडित ने हवाई फायरिंग और हथियार वाले वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किए हैं. साथ ही दावा किया गया है कि अब ब्राह्मणों को बीमे की नहीं, बल्कि हथियारों की जरूरत है, जिससे वह अपनी सुरक्षा खुद कर लेंगे. नमन पंडित ने कई विधायकों और राजनेताओं के साथ सेल्फी भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रखी है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी खुर्जा सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और आरोपित के खिलाफ धारा 25(8) हवा में फायरिंग कर दहशत फैलाना और आईटी एक्ट की धारा 66 (सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल अभी वो शख्स फरार है. उसका मोबाइल फोन भी बंद जा रहा है.