बुलंदशहर: कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिले में कृषि मेला का आयोजन किया गया. मेला और गोष्ठी का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया. इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि अब किसानों को बेहतर बीज गैर राज्यों से नहीं लेना पड़ेगा.
कृषि मंत्री ने मेले का शुभारंभ फीता काटकर किया और इस मौके पर कृषि विभाग और अन्य निजी संस्थाओं के लगाए गए अलग-अलग विषयों के स्टॉल में जाकर जानकारी भी हासिल की. कृषि मंत्री ने उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के संयंत्र भवन गोदाम के कार्यालय एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया. यह कार्य करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से पूरा होगा.